शहीद दिवस पर भी तात्या की याद नहीं आई खेल विभाग के अफसरों को
भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन में अमर शहीद तात्या टोपे का अपमान कर दिया गया। हुआ यूं कि रेनोवेशन के नाम पर पहले तात्या टोपे की प्रतिमा को हटाया गया और फिर उसे नियत स्थान पर नहीं लगाया गया। इस दौरान 30 जनवरी को पूरे देश में शहीद दिवस मनाया गया और इसी रोज राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का रंगारंग आगाज हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य खेल मंत्री निशीत प्रमाण्कि, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई फिल्मी और खेल हस्तियां मौजूद रहीं। इसमें से कई नेता शहीद दिवस के मौके पर सुबह से शहीदों को नमन कर रहे थे।
तात्या टोपे की प्रतिमा के स्थान पर बना रिसेप्शन:
स्टेडियम की जिस प्रवेश गैलरी में तात्या टोपे की प्रतिमा वर्षों से स्थापित थी। उस स्थान पर रेनोवेशन कर रिसेप्शन बना बना दिया गया है और महान वीर सैनानी तात्या टोपे की मूर्ति को मीटिंग हॉल में एक कोने में पटक दिया गया है। इतना ही नहीं आला अफसरों की मीटिंग के दौरान मूर्ति पर किसी की नजर न पड़े, उसे कुर्सी से ढक सा दिया है। इस मीटिंग हॉल में लम्बे समय से खेल विभाग सहित अन्य महकमों के आला अफसर लगातार तैयारियों को लेकर बैठक लेते रहे हैं।