अकादमी में बाहरी कोटे से भर्ती हुआ अवनीश कुमार, यूपी का रहने वाला
-बीपी श्रीवास्तव-
भोपाल। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में संचालित मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी का पोल वाल्ट का खिलाड़ी अवनीश कुमार पृथ्वीपाल स्टेराॅयड लेने के मामले में पकड़ा गया है। उस पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है अर्थात अब अवनीश कुमार दो साल तक किसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेगा। पोल वाल्ट का यह खिलाड़ी लगभग एक साल से अकादमी में है और 20 प्रतिशत बाहरी खिलाड़ियों के कोटे से भर्ती हुआ है। अवनीश मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
वाडा (वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) से जारी इस सूची में दुनियाभर के करीब आधा सैकड़ा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें भारत के करीब 22 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारत में इसका काम नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ) करती है। छह जनवरी 2023 को जारी सूची में पहलवान दीपक पूनिया, कृतिका जामवाल, गुरुमीत सिंह के अलावा मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के अवनीश कुमार सहित एथलेटिक्स के कई खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अब अकादमी से बाहर करने की तैयारीः
विभागीय सूत्र बताते हैं कि पोल्ट वाल्टर अवनीश के स्टेराॅयड लेने मामले में दोषी पाए जाने के बाद अकादमी प्रबंधन उस पर अकादमी छोड़कर जाने का दबाव बना रहा है। इसकी पूरी संभावना है कि अब अवनीश कुछ दिनों का ही मेहमान है।