-टेस्टिंग के दौरान 146 फ्लड लाइट्स से जगमगाया स्टेडियम
-BP Shrivastava-
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। आयोजन में अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। इन खेलों का उद्घाटन 30 जनवरी को राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में होगा। जिसके लिए स्टेडियम को सजाने-संवारने को काम तेजी से चल रहा है। वहीं स्टेज परफाॅरमेंस के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और खेल संपदा को उकेरा जा रहा है। इसके अलावा स्टेडियम में 146 फ्लड लाइट्स लगाई गईं हैं। जिससे स्टेडियम दूधिया रोशनी से सराबोर हो गया है। हालांकि अभी लाइटों की टेस्टिंग चल रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवें संस्करण की 27 खेल स्पर्धाएं 13 दिनों तक मध्यप्रदेश के आठ शहरों एवं साइक्लिंग ट्रैक इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों में देश के 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 6000 से ज्यादा खिलाड़ियों के भागीदार बनने का दावा किया जा रहा है।
इन खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रेक्चर का सबसे ज्यादा कार्य तात्या टोपे स्टेडियम में ही किया गया हैं। जहां मेजर ध्यानचंद मीटिंग हाॅल को पूरी तरह से रेनोवेट किया गया है। इसमें वाशरूम स्पेस को कम कर एक सर्वसुविधायुक्त रेस्ट रूम बनाया गया है। इसके अलावा स्टेडियम की साइट में काॅच की वाल बनाई गई है। जिससे हाॅल के अंदर से ही स्टेडियम की गतिविधियों को देखा जा सके। फिलहाल इस हाॅल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा मीटिंग्स में हो रहा है। इस हाॅल का लोकार्पण 16 जनवरी 2023 को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया है। इस सूचना की पट्टिका हाॅल के प्रवेश द्वार के बगल में फोटो सहित चस्पा हो गई है।
मल्टीपरपज हाॅल में भी जबरदस्त इंटीरियरः स्टेडियम परिसर में ही पीछे की ओर बने मल्टीपरपज हाॅल में इंटीरियर का जबरदस्त काम चल रहा है। इस बिल्डिंग के मुख्य हाॅल की दीवारों पर ऐसी फाॅल सिलिंग लगाई गई है। जिससे खिलाड़ियों की आवाजों ज्यादा नहीं गुंजेंगी। यहां संचालित बैडमिंटन फीडर सेंटर को लाल परेड स्थित पुलिस बैंडमिंटन हाॅल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब इसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बाॅक्सिंग और कुश्ती स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें पहले बाॅक्सिंग और फिर कुश्ती के मुकाबले होंगे। इसके अलावा मल्टीपरपज हाॅल के पहले माले पर डीएसवायडब्ल्यु वीएलसीसी अकादमी भी संचालित है। उसका रेनोवेशन भी चल रहा है। तीसरे माले पर बने शैड में इंटीरियर किया जा रहा है। यानी इस पूरी बिल्डिंग की ही काया पलट की जा रही है। यहां जिम्नास्टिक, कराते, जूडो और ताइक्वांडो के प्रेक्टिस ग्राउंड तैयार किए जाएंगे।
मुख्य स्टेडयिम के करीब एक दर्जन चैनल गेट्स की सीड़ियों को व्यवस्थित किया गया है। वहीं दर्शक दीर्घाओं की टाइल्स बदली गई। स्टेडियम के अंदर की रंगाई-पुताई भी हो गई। योजना ऐसी रहेगी कि उद्घाटन और समापन में आने वाले दर्शकों को स्टेडियम में आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके वर्षों से बंद पड़े गेेट्स की रिपेयरिंग कर दी गई है। तैयारियों के लिहाज से ही स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड में डाॅम बनाया जा रहा है जबकि स्टेडियम के बाहर दाहिनी ओर डाॅम तैयार हो चुका है। स्टेडियम के चारों ओर, खास तौर से स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में रोड्स तैयार कर दी गई हैं। ।
स्टेडियम एथलेटिक्स सहित तीन स्पर्धाएं होंगीः खेलो इंडिया यूथ गेम्स में होने वाली 27 स्पर्धाओं में से एथलेटिक्स के अलावा बाॅक्सिंग और कुश्ती की स्पर्धाएं ही तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। एथलेटिक्स के लिए मुख्य आयोजन स्थल स्टेडियम पहले से तैयार है। बाॅक्सिंग और कुश्ती के मुकाबलों के लिए स्टेडियम के मल्टीपरपज हाल को तैयार किया जा रहा है। मल्टीपरपज हाल में करीब पांच सौ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। जिसमें एथलेटिक्स के 34 स्वर्ण, बाॅक्सिंग के 20 और कुश्ती के 21 स्वर्ण सहित कुल 75 स्वर्ण पदकों का फैसला स्टेडियम में ही होगा।
स्टेडियम के करीब डेढ़ दर्जन गेटों से होगा आवागमनः
तात्या टोपे स्टेडियम परिसर में प्रवेश के लिए यूं तो पांच गेट हैं, लेकिन उनमें से मात्र तीन गेट्स से ही दर्शकों का आवागमन हो सकेगा। उसमें भी उद्घाटन के दौरान न्यू मार्केट साइट के गेट और जैन मंदिर साइट के गेट से आम दर्शक स्टेडियम परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मुख्य गेट वीआईपी और खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि स्टेडियम परिसर से स्टेडियम में पहुंचने के लिए यहां भी मुख्य गेट को छोड़ बाकी चार बड़े गेट्स और करीब दर्जनभर छोटे चैनल गेट्स से दर्शक स्टेडियम की दर्शक दीर्घाओं में पहुंच सकेंगे।