पांचवें खेलो इंडिया गेम्स के प्रतीक चिन्ह का अनावरण, खेल 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मप्र में
-बीपी श्रीवास्तव-
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जब भी खेल मंच पर आते हैं तो खिलाड़ियों को सौगात देने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही सोमवार को रवींद्र कन्वेंशन सेंटर में हुए मप्र के शिखर खेल अलंकरण-2020 के समारेाह में हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश एवं उत्साह भरने के लिए मप्र में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स-2022 के पदक विजेताओं को अंतरराष्टृीय स्तर की कोचिंग के लिए पांच लाख रुपए हर साल देने का ऐलान किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये राशि राष्टृीय स्तर के प्रशिक्षण शिविरों में मिलने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त होगी। साथ ही अंतराष्टृीय स्तर पर पदक विजेताओं को प्रदेश सरकार मेडल के हिसाब से सीधे 10 मेडलिस्ट को सब इंस्पेक्टर, 50 को आरक्षक बनाएगी। इसके अलावा ओलंपिक और विश्व स्तरीय स्पर्धाओं के मेडलिस्ट प्लेयर्स को सीधे डीएसपी और डिप्टी केलेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चैहान ने खिलाड़ियों से आहृवान की किया कि वे डटकर खेलें और प्रदेश तथा देश के लिए मेडल जीतें। उनके साधन-सुविधाओं में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, भोपाल के बरखेड़ा नातू में अंतरराष्टृीय स्तर का स्टेडियम बनाने की हमारी पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री ने कहा, मप्र में तैयार हो रहे इन्फ्रास्टेक्चर से अभी मैं संतुष्ट नहीं हूं। अभी मैं गांव में जाता हूं तो सभी जगह से खेल मैदानों की डिमांड आती है। हमें गांव-गांव और हर ब्लाॅक स्तर पर खेल मैदान बनाने हैं।
स्माारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण-2020 के 13 एकलव्य और 10 विक्रम पुरस्कार ने नवाजा। श्रेष्ठ तीन प्रशिक्षकों बीके डबास पैरा तैराकी एवं पैरा एथलेटिक्स, रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी और हबीब हसन को हाॅकी के क्षेत्र में कोचिंग के लिए सम्मान किया गया। इसके अलावा प्रभाष जोशी मलखंब अवार्ड से वैष्णवी कहार को सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अवार्ड से अभय छजलानी को दिया गया।
इस मौके पर समारोह में विशेष रुप ओलंपिक की ब्रांस मेडलिस्ट बाॅक्सर लवलीना बारेगुहान और वल्र्ड बाॅक्सिंग चैंपियन निखत जरीन मौजूद थीं। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, मप्र ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह, प्रमुख सचिव खेल दीप्ति गौड़ मुखर्जी, खेल संचालक रविकुमार गुप्ता मंचासीन थे।
ये हुए पुरस्कृतः
एकलव्य अवार्डः सुषमा वर्मा कैनोइंग-क्याकिंग, तुषिता सिंह साॅफ्ट टेनिस, स्पर्श खरे वूशू, अर्जुन सिंह घुड़सवारी, सुनील डावर एथलेटिक्स, गौरांशी शर्मा बैडमिंटन-दिव्यांग, राममिलन यादव सेलिंग, अंकित शर्मा फेंसिंग, अनुराधा अहिरवार तीरंदाजी, प्रीति रजक शूटिंग, शशांक सिंह पटेल ताईक्वांडो, साधना सिंह हाॅकी, धु्रवराज कुर्रे पावरलिफ्टिंग।
विक्रम पुरस्कारः विश्वजीत सिंह कुशवाहा कैना स्लालम, सुनिधि चैहान शूटिंग, निधि नन्हेट कराते, परिधि चैहान घुड़सवारी, मंजू बंबारिया बाॅक्सिंग, एकता यादव सेलिंग, विवेक सागर प्रसाद हाॅकी, हर्षवर्धन तोमर बास्केटबाल, पूजा मालवीय मलखंब, प्राची यादव कैनोइंग-क्याकिंग दिव्यांग श्रेणी।
विश्वामित्र पुरस्कारः वीरेंद्र कुमार डबास पैरा तैराकी-पैरा एथलेटिक्स, रिचपाल सिंह सलारिया तीरंदाजी, डाॅ हबीब हसन हाॅकी।
प्रभाष जोशी पुरस्कारः वैष्णवी कहार मलखंब।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डः अभय छजलानी