भोपाल। 15 हजार यूएस डॉलर की आईटीएफ पुरुष टेनिस चैंपियनशिप पुणे के अर्जुन काड़े ने जीत ली है। अरेरा क्लब टेनिस कोर्ट पर रविवार को हुए फाइनल मुकाबल में चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन ने अपने से दो अंक ऊंची रैंकिंग के सिद्धार्थ रावत (दूसरे वरीय) को 7-6 (7-4) एवं 6-4 से परास्त किया। पहले सेट में मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। एक समय दोनों 6-6 की बराबरी पर पहुंच गए। इसके बाद टाई ब्रेक में अर्जुन ने शुरुआत में ही 5-2 की बढ़त बनाई और सेट 7-6 (7-4) से जीत लिया। दूसरे सेट में अर्जुन ने शुरुआत में ही सिद्धार्थ की सर्विस ब्रेक की और 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सिद्धार्थ ने भी उलट जबाव देते हुए अर्जुन की सर्विस तोड़ दी और 2-2 से मुकाबले में वापसी की। यही सिलसिल आगे की चला और फिर स्कोर 4-4 हो गया। अंत में अर्जुन ने कुछ अच्छे शॉट्स की दम पर सेट 6-4 से जीतकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। इस जीत से अर्जुन को 15 आईटीएमफ अंक हासिल हुए हैं। टूर्नामेंट से पहले अर्जुन काड़े की रैंक 669 और सिद्धार्थ रावत की रैंक 588 थी। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण रिटायर्ड आईएएस श्रीमती अनीता दास और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के महासचिव अनिल धूपर ने किया। इस मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर मनोज कुकरेजा भी मौजूद थे।
सिद्धार्थ को हरा पुणे के अर्जुन काड़े आईटीएफ चैंपियन
Related Posts
विकास यात्रा में प्राप्त आवेदनों का तेज गति से हो रहा है निराकरण : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा की समीक्षा की भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास यात्रा अपने अंतिम चरण में है। अब तक विकास यात्रा में प्रदेश के…
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तात्या टोपे का अपमान !
शहीद दिवस पर भी तात्या की याद नहीं आई खेल विभाग के अफसरों को भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन में अमर शहीद…