भोपाल। गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही राइफल एवं पिस्टल शूटिंग चयन ट्रायल में सोमवार को 50 मीटर राइफल प्रोन व्यक्तिगत मुकाबले में रेलवे के स्वप्निल सुरेश (623.4) पहले, मेजबान अकादमी के शूटर गोल्डी गुर्जर (622.7) दूसरे  और एयर फोर्स के पारुल कुमार (619.1) तीसरे स्थान पर रहे। चयन ट्रायल 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
शूटिंग के वुमन व्यक्तिगत 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा में अकादमी की जेनब हुसैन बंदुकवाला  621.5 अंक और सुनिधि चौहान 620.9 अंक के साथ के साथ क्रमश: पहले और तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि पंजाब की स्विफ्ट कौर सामरा (621.2) दूसरे स्थान पर रही।।

15 को राइफल ट्रायल के फाइनल: 15 मार्च को 10 मीटर रायफल ट्रायल-1 में मैन्स सीनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग के फाइनल होंगे। साथ ही वुमन्स की 25 मीटर पिस्टल ट्रायल-1 में सीनियर एवं जूनियर वर्ग की फाइनल ट्रायल होगी।