भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट का 21 मार्च से भोपाल के जिस ‘मेजर ध्यानचंद स्टेडियम’ में आयोजन हो रहा है, वहां दर्शकों के बैठने को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है। स्टेडियम में एक मात्र दर्शक दीर्घा या कहें पवेलियन है। वहां ब-मुश्किल पांच सौ के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ऐसे में उद्घाटन के दिन दर्शकों के बैठने को लेकर हौच-पौच की स्थिति निर्मित हो सकती है। ऐसे में आयोजक यानी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अफसरों के पसीने छूट सकते हैं। हालांकि उद्घाटन के समय (11:30 बजे दोपहर) तेज गर्मी होगी, सो अनुमान लगाया जा रहा है कि दर्शक कम आएंगे ! लेकिन भोपाल में लम्बे समय बाद कोई बड़ा हॉकी का आयोजन हो रहा है। सो, कम दर्शकों के आने का अनुमान गलत साबित हो सकता है। भोपाल में यूं ही हॉकी के दीवानों की कमी नहीं है। ऐशबाग स्टेडियम में जब हॉकी का यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाता था तो करीब 20 हजार की दर्शक संख्या वाला स्टेडियम आधा तो सामान्य रूप से भर ही जाता था। यहां (मेजर ध्यानचंद स्टेडियम) उसकी चौथाई संख्या में भी दर्शक पहुंच गए तो आयोजक कैसे संभालेंगे… यह तो वे ही जानें?

शाम के मैचों में दर्शकों को भी दिक्कत होगी: मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में शाम के समय होने वाले मैचों का आनंद लेने वाले दर्शकों को ढलते सूरज की धूप से दो-चार होना पड़ेगा। क्योंकि स्टेडियम के पवेलियन का ‘फेस’ पश्चिम दिशा में है और सूर्यस्त के पहले की धूप, सीधी पवेलियन में बैठे दर्शकों के सामने पड़ेगी। इन समस्या से निपटने का खेल विभाग ने क्या इंतजाम किया है, अभी तक बताया नहीं है। वहीं तेज गर्मी हॉकी प्रेमियों का मजा किरकिरा कर सकती है।