भोपाल। कप को नजर न लग जाए… इसलिए मेजबान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अफसर औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप को छिपा कर रखे हुए हैं। यह कप टूर्नामेंट की विजेता टीम को दिया जाएगा। इसके साथ ही उपविजेता, तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें को भी ट्रॉफियां दी जाएंगी। यहां चैंपियन को दिया जाने वाले कप में ओलिंपिक में दी गई ट्रॉफियां की झलक दिखाई दे सकती है। हालांकि की खूबसूरती और अन्य विशेषताओं से तो, पर्दा सोमवार को दोहपर में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर ही उठेगा।
सूत्र बताते हैं कि कप का डिजाइन जयपुर के कारिगरों से बनवाया गया है, जो आईपीएल एवं अन्य बड़े टूर्नामेंट्स की ट्रॉफियां बनाते हैं। कप में मॉर्डन डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। कप में सुंदरता पर भी विशेष जोर दिया गया है। विजेता टीम के लिए गोल्ड कप, रनरअप के लिए सिल्वर और तीसरे-चौथे स्थान की टीमें के लिए छोटे-छोटे कप तैयार करवाए गए हैं। हालांकि टूर्नामेंट में दिए जाने वाले कप की विशेषताएं बाद में भी पता चलेंगी। यह औबेदुल्ला खां गोल्ड कप की तरह ट्रॉफी तो नहीं होगी, लेकिन नाम जरूर ‘हेरिटेज’ रखा गया है। आगे बताएंगे. औबेदुल्ला खां गोल्ड कप ट्रॉफी कहां सुरक्षित है… इसके लिए क्लिक करे वेबासाइट groundmirror.com