भोपाल। भोपाल की छोटी झील पर चल रही 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रिंट स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप के तीसरे दिन मप्र ने 14 स्वर्ण, 10 रजत और 2 कांस्य पदक और अर्जित किए। मप्र के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने का सिलसिला जारी है और अब तक मप्र की झोली में 23 स्वर्ण, 19 रजत और 6 कांस्य सहित 48 पदक आ चुके हैं।
शनिवार को 500 मीटर रेस के इवेंट के-1 वुमन वर्ग में दीपाली हुडा ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता। वुमन की सी-1 स्पर्धा में कावेरी ढ़ीमर ने स्वर्ण पदक तथा के-2 मेन्स में मप्र को रजत पदक हासिल हुआ। इसी तरह के-1 जूनियर मेन्स में नीतिन वर्मा को स्वर्ण, सी-1 जूनियर में नीरज वर्मा को रजत पदक और के-2 जूनियर में अक्षित बारोई और नीतिन वर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। वुमन सी-2 स्पर्धा में नमीता चंदेल और नीतू वर्मा की जोड़ी ने रजत पदक जीता। के-4 इवेंट में विशाल, संजेश, अक्षित और हिमांशू की चौकड़ी ने रजत पदक अर्जित किया। के-1 मेन्स में देवब्रत सिंह को रजत से संतोष करना पड़ा। के-4 जूनियर मेन्स में अक्षित, संजेश, भोला सिंह और यशु की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। सी-1 जूनियर वुमन स्पर्धा में शिवानी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। सी-2 जूनियर मेन्स में देवेन्द्र सेन और नीरज वर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। वुमन सी-4 स्पर्धा में सरजू देवी, अंजली, कीर्ति और नीतू वर्मा की चौकड़ी ने स्वर्ण और के-4 स्पर्धा में सुषमा, आस्था, स्वाति और शिवकन्या वर्मा की चौकड़ी ने रजत, के-1 जूनियर में बिनीता चानू ने रजत, के-2 जूनियर में आस्था दांगी और निहारिका जायसवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक तथा के-4 जूनियर में आस्था, निहारिका, स्नेहा तथा बिनीता चानू की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
5000 मीटर स्प्रिंट: के-2 मेन्स इवेंट में विशाल दांगी और बलवीर जाट की जोड़ी रजत,, सी-2 में देवेन्द्र सेन और नीरज वर्मा की जोड़ी रजत, के-2 वुमन में आस्था दांगी और सुषमा वर्मा की जोड़ी ने रजत पदक, के-1स्पर्धा में दीपाली हुडा ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह सी-1 जूनियर मेन्स में देवेन्द्र सेन ने स्वर्ण पदक, सी-1 वुमन्स स्पर्धा में शिवानी वर्मा ने स्वर्ण पदक, के-1 जूनियर मेन्स में नीतिन वर्मा ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। सी-1 वूमेन स्पर्धा में कावेरी ढ़ीमर ने स्वर्ण पदक जीता।