भोपाल। काॅमर्स की छात्रा आरूषि सिंह चंदेल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं में राजधानी के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल गेहूंखेड़ा की टाॅपर बनीं हैं। उन्होंने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मंदाकिनी काॅलोनी कोलार की रहने वाली आरूषि की मां सुधा सिंह, नालंदा को-एजुकेशन हायर सेकंडरी स्कूल (10 नंबर स्टाॅप) में काॅमर्स की टीचर हैं, जबकि उनके पिता अशोक सिंह चंदेल अपेक्स बैंक की कोटरा ब्रांच में अकाउंटेेंट हैं।
बच्चों का आलराउंड डवलपमेंट जरुरीः
स्पोट्र्स, आर्ट और ड्रामेटिक्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली आरूषि का मानना है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के हर इवेंट में पार्टीशिपेट करना चाहिए, जिससे बच्चों का आलराउंड डवलपमेंट हो सके। आजकल इसके लिए स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाएं हैं।
फाइनेंस सेक्टर में जाना टारगेटः
आरूषि सिंह ने पिछले सप्ताह की सीयूईटी (सेंटर यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) दिया है। जहां से बीकाॅम आनर्स करने के बाद फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाएंगी। सीयूईटी के द्वारा प्रतिष्ठित काॅलेज में पढ़ाई से भविष्य में एक्सपोजर अच्छा मिलेने चांस रहते हैं।