ग्वालियर फीडर सेंटर के रिषभ सिकरवार ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैँपियनशिप में रजत पदक जीता। वे ग्वालियर और मप्र के बॉक्सिंग फीडर सेंटर के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीता है। स्पर्धा जॉर्डन के अम्मान में 27 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित की गई। कम्पू स्थित खेल विभाग के फिडर सेंटर के बॉक्सर रिषभ ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अजीम को 30-27 के अंतर से मात दी। हालांकि फाइनल में उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से पार नहीं पा सके और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। रिषभ मूलत: ग्वालियर के गुड़ागुड़ी के नाके के रहने वाले हैं और चार साल से ग्वालियर के फीडर सेंटर में चीफ कोच डॉ. पंकज प्रवीण चौधरी से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
दुबई एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी खेल चुके :
रिषझ सिकरवार चार माह पहले दुबई में हुई एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके बाद एक माह के लिए ग्वालियर फीडर सेंटर में अभ्यास के बाद वापस नेशनल कैंप ज्यॉइन किया और अब जॉर्डन से रजत पदक लेकर लौट रहे हैं। फीडर सेंटर के चीफ कोच डॉ. पंकज प्रवीण को विश्वास है कि रिषभ आगामी स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन करेंगे।