
आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर्नामेंट…शीर्ष वरीय मुकुंद उलटफेर का शिकार, युगल में भी विष्णु वर्धन और मुकुंद की जोड़ी हार कर बाहर
Ground Mirror.भोपाल के अरेरा क्लब की मेजबानी में शुरू हुए 15 हजार डॉलर ईनामी राशि वाले आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शशि कुमार मुकंद पहले एकल मुकाबले में और बाद में विष्णु वर्धन के साथ युगल मैच में हार कर बाहर हो गए। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर रहा। 13 मार्च तक चलने वाली इस स्पर्धा के एकल मुकाबले में मंगलवार को मुकुंद ने इशाक इकबाल के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में 6-7 से हारने क बाद मेडिकल टाइम आउट लिया और फिर मैदान पर उतरे बिना ही हार स्वीकार कर ली। यह दिन का पहला अपसेट था जिसमें स्पर्धा का शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मुकंद ( एटीपी रैंकिंग 373) मैच हार गया। युगल मुकाबले में भी टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त विष्णु वर्धन और मुकुंद एस की जोड़ी, पारस दाहिया और परिक्षित सोमानी से सुपर टाई ब्रेक में 4-6, 7-5 एवं 10-7 से हार गई। स्पर्धा के दूसरे दिन आठ एकल और चार युगल मैच खेले गए।