Coach paramjeet Singh with mandideep hockey Player.

भोपाल। रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया स्माॅल हाॅकी सेंटर योजनांतर्गत सेंटर की प्रारंभिक शुरूआत हो गई है। यहां 20-21 जुलाई 2022 को दो दिन ट्रायल के बाद 40 (20 बालक व 20 बालिका) खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस चयन ट्रायल को साई और मप्र राज्य हाॅकी अकादमी ग्वालियर के कोच परमजीत सिंह, फीडर सेंटर कोच प्रहलाद राठौर और जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों की फिटनेस, स्किल टेस्ट और गेम टेस्ट के बाद अंतिम रूप दिया। मंडीदीप में खेल विभाग को हाॅकी फीडर सेंटर पहले से संचालित है।
ट्रायल में 122 खिलाड़ी हुए शामिलः

All participente of hockey trail.

खेलो इंडिया स्माॅल हाॅकी सेंटर के लिए 55 लड़कियों सहित 122 खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल हुए। जिसमें से 40 खिलाड़ियों को सेंटर में रखा जाएगा।
10 लाख साल के मिलेंगे सेंटर कोः
खेलो इंडिया की इस डे-बोर्डिंग स्कीम के तहत खिलाड़ियों को इक्युपमेंट से लेकर एक्सपोजर तक के लिए राशि का मिलेगी। जिसमें शुरूआत में पांच लाख रूपए से मैदान का रख रखाव, इक्युपमेंट आदि पर खर्च होंगे, जबकि शेष पांच लाख रूपए में से तीन लाख रूपए कोच के सालभर का वेतन ( 25000 रूपए प्रति माह ) होगा। इसके अलावा बचे दो लाख रूपए खिलाड़ियों के आकस्मिक व्यय और एक्सपोजर आदि पर वहन होंगे।
एस्ट्रो टर्फ लगेगाः
विभागीय जानकारी के अनुसार भविष्य में मंडीदीप में हाॅकी एस्ट्रो टर्फ यानी सिंथेटिक ग्राउंड बनाने की योजना है। अभी प्रदेश खेल विभाग के करीब दो दर्जन सिंथेटिक ग्राउंड स्थापित हैं।
परमजीत का सम्मानः

Coach Paramjit Singh was honored by local hockey mentor Jagdish Soni by presenting him a shawl-shriphal and a silver coin
मंडीदीप में कोच परमजीत सिंह का स्थानीय हाॅकी के संरक्षक जगदीश सोनी ने शाॅल-श्रीफल और चांदी का सिक्का भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर दिनेश दांगी, रिजवान, निसार खान, नरेंद्र, राहुल आदि उपस्थित थे।
मप्र को खेलो इंडिया के 44 सेंटर मिले:
खेलो इंडिया स्कीम के तहत मप्र में हाॅकी सहित विभिन्न खेलों के 44 स्माॅल सेंटर प्रारंभ करने को केंद्र की मंजूरी मिली है। देशभर के 29 राज्यों के 375 जिलों में 478 सेंटर्स प्रारंभ होने हैं।