भोपाल. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल हॉकी की नर्सरी थी और इसे फिर हॉकी की नर्सरी बनाना चाहते हैं. हॉकी भोपाल की शान है, हॉकी भारत की जनता का सम्मान है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ओबेदुल्ला खान हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पहले ओलंपिक में मेडल लेकर आते थे तो केवल हॉकी में लाते थे. मध्य प्रदेश से अब विवेक सागर प्रसाद जैसे ओलंपियन निकल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह हॉकी का मान बढ़ा रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहां की प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में कमी नहीं आने देंगे, आवश्यक व्यवस्थाएं करते रहेंगे. पांच एस्ट्रो टर्फ और भोपाल में लगाई जा रही है, बड़ी खुशी की बात है. भोपाल बढ़ेगा, तो हमारा देश भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा प्रतिष्ठित ओबेदुल्ला कप हॉकी टूर्नामेंट 1931 से प्रारंभ हुआ है और उसे अब 91 साल पूरे हो गए हैं यह टूर्नामेंट हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगा. मुख्यमंत्री ने सभी टीमों के खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर , ऑफिसर और आयोजन से जुड़े सभी साथियों का हृदय से बहुत-बहुत स्वागत किया.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, भोपाल को फिर हॉकी की नर्सरी बनाना चाहते हैं
Related Posts
रवींद्र जडेजा के पिता बोले- अब रवि से कोई रिश्ता नहीं, बस उसकी शील्ड देख मन बहला लेता हूं
JAMNAGAR. क्रिकेटर रवींद जडेजा ( Cricketer Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपने बेट और बहू रीवाबा से इतने परेशान हो गए हैं। उन्हें अब दुख हो रहा है…
भारत ने 7 विकेट से जीता सबसे छोटा टेस्ट: 147 साल में पहली बार 107 ओवर चला मुकाबला; सीरीज 1-1 से बराबर
Sports Desk. भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल…