ग्वालियर। मुंबई विश्वविद्यालय ने रविवार को पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता में खिताबी जीत हासिल की। जबकि लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ग्वालियर रनरअप बनीं। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर और देवी आहिल्याबाई विश्वविद्यालय (डीएवीवी) इंदौर की टीमें रहीं। ये चारों टीमें 21 मार्च से चेन्नई में होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेंगीं।
जीवाजी विश्वविद्यालय की मेजबानी में हुई स्पर्धा के लीग मैचों में मुंबई विवि ने नौ, एलएनआईपीई ने 6 और राजस्थान विवि ने 3 अंक हासिल किए, जबकि डीएवीवी के सभी मैच हार गई थी, उसे कोई अंक नहीं मिला। पुरस्कार वितरण डीआरडीई के निदेशक डॉ. एममए परिदा ने किया। इस मौके पर जीविवि के प्रभारी कुलपति प्रो. जेएन गौतम, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक डॉ. विवेक बापट, डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, स्पर्धा की तकनीकी समिति के प्रमुख प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
रविवार को हुए अंतिम दो लीग मैचों में एलएनआइरपीई ने राजस्थान विवि जयपुर को 80-61 से और मुंबई विवि ने डीएवीवी को 56-54 से हराया। लीग में मुंबई ने तीनों मैच जीते, जबकि एनएनआईपीई ने दो जीत और एक हार से 6 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। राजस्थान विवि जयपुर ने एक जीत और दो हार से 3 अंक अर्जित किए। डीएवीवी को लीग के तीनों मैँचों में से किसी में सफलता नहीं मिली।