भोपाल. इंदौर में खेले जा रहे एमवाई मेमोरियल ट्रॉफी सीनियर डिवीजन पुरुष क्रिकेट के फाइनल मैच के दूसरे दिन उज्जैन के खिलाफ ग्वालियर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. पांच दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन उज्जैन अपने पहले दिन के स्कोर में मात्र 10 रन और जोड़कर 292 रन पर सिमट गई. जवाब में ग्वालियर में दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक दो विकेट पर 215 रन बना लिए हैं.जिसमें कप्तान मुकुल राघव नाबाद 92 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए हैं, उनका साथ विक्रांत भदोरिया निभा रहे हैं. विक्रांत 32 रन बनाकर नाबाद हैं. ग्वालियर के आउट होने वाले बल्लेबाजों में शुभम कुशवाह और चंदन गिल हैं. शुभम में शानदार 73 रन बनाए, जबकि चंदन 3 रन ही बना सके. मैच का तीसरे दिन काफी महत्वपूर्ण होगा, जो मैच की दिशा तय करेगा. हालांकि संभावना है कि यदि ग्वालियर के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक खेल दिखाया तो पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाकर परिणाम को अपने पक्ष में करने की उम्मीदों को और प्रबल कर सकते हैं.
स्कोर: उज्जैन पहली पारी 292 रन, ग्वालियर पहली पारी 2 विकेट पर 215 रन.