भोपाल की छोटी झील पर आयोजित हुई 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मेजबान मध्यप्रदेश ओवर ऑल चैंपियन बना है। मप्र ने 24 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य पदक सहित 54 पदक हासिल किए। 10 से 13 मार्च तक चली इस स्पर्धा में मप्र की 47 सदस्यीय टीम में अकादमी के 28 खिलाड़ी शामिल थे। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया। अंतिम दिन रविवार को 200 मीटर वुमन के-2 इवेंट में कावेरी ढ़ीमर और नमिता चंदेल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं के-1 मैन्स इवेंट में देवब्रत सिंह ने रतक और के-2 में अक्षित बारोई और विशाल दांगी की जोड़ी ने कांस्य पदक अपनी खोली में डाला। के-2 मिक्स इवेंट में शिवानी वर्मा व सोनू वर्मा ने तथा सी-2 मिक्स में यशु व्ही और बिनीता चानू ने एक –एक रतज पदक जीता। सी-4 वुमन्स में नमिता चंदेल, कावेरी ढ़ीमर, अंजली वशिष्ट और नीतू वर्मा की चौकड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया।
मप्र राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट में बना ओवर ऑल चैंपियन
Related Posts
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तात्या टोपे का अपमान !
शहीद दिवस पर भी तात्या की याद नहीं आई खेल विभाग के अफसरों को भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन में अमर शहीद…
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मध्यप्रदेश में जोश और शोर के साथ शुरूआत
कड़ाके की ठंड में 80 मिनट चला तात्या टोपे स्टेडियम में उद्घाटन का शोर GroundMirror. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के आगाज के…