भोपाल की छोटी झील पर आयोजित 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप के पहले दिन मप्र के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, दो रजत सहति 6 पदक हासिल किए। स्पर्धा में भाग ले रही मप्र की 47 सदस्यीय टीम में अकादमी के 28 खिलाड़ी शामिल हैं।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत महिलाओं की 1000 मीटर सी-4 स्पर्धा में मप्र की अंजली बशिष्ट, दीपा राजपूत, नीतू वर्मा और सरजू देवी की चौकड़ी ने स्वर्ण तथा 1000 मीटर की के-2 जूनियर वुमन स्पर्धा में आस्था दांगी और निहारिका जायसवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते हैं। इसी तरह 1000 मीटर जूनियर वुमन की सी-1 स्पर्धा में शिवानी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। 1000 मीटर जूनियर मेन सी-2 स्पर्धा में नीरज वर्मा और देवेन्द्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। 1000 मीटर की के-4 जूनियर वुमन स्पर्धा में मप्र की आस्था दांगी, बिनीता चानू, निहारिका जायसवाल और स्नेहा की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जूनियर वुमन 1000 मीटर की सी-2 स्पर्धा में मासूमा यादव और सनातोम्बी चानू ने रजत पदक अर्जित किया। महिलाओं की 1000 मीटर के-4 स्पर्धा में सुषमा वर्मा, आस्था दांगी, स्वाति गुप्ता और दीपाली की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। जूनियर मेन की 1000 मीटर सी-4 स्पर्धा में नीरज वर्मा, राज, रिषभ राठी और सुंदरम सूर्यवंशी की चौकड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
मप्र टीम में आज के पदक विजेता खिलाड़ियों में अकादमी की खिलाड़ी दीपा राजपूत, आस्था दांगी, निहारिका जायसवाल, शिवानी वर्मा, मासूमा यादव, सनातोम्बी चानू, नीरज वर्मा, देवेन्द्र सेन, सुषमा वर्मा, आस्था दांगी, स्वाति गुप्ता, दीपाली और सुंदरम सूर्यवंशी शामिल हैं।