भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुई दूसरी नेशनल पिट्टू स्पर्धा में मेजबान मप्र ने राजस्थान को 63-58 से हराकर खिताब लड़कों के वर्ग में अपने खिताब की सुरक्षा की, वहीं राजस्थान की लड़कियों ने आदिवासी विभाग को 148-110 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आदिवासी विभाग के लड़के और लड़कियों में मेजबान मप्र रहा। पुरस्कार वितरण मप्र के डीजी होमगार्ड एवं पूर्व खेल संचालक पवन जैन, भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, पूर्व मंत्री एवं पिट्टू फेडरेशन आॅफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जोशी की मौजूदगी में किया। इस मौके पर मप्र पिट्टू संघ के अध्यक्ष हरिनारायण यादव, सचिव गुलाब सिंह चैहान, पिट्टू फेडरेशन आॅफ इंडिया के सचिव नवीन गौड, जिला संघ के अध्यक्ष सैयद साजिद अली उपस्थित थे।
पिट्टू को ओलिंपिक तक ले जाएंगेः विजयवर्गीय
पिट्टू फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष एवं भाजपा क राष्टीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने बर्चुअल संबोधन में कहा कि पिट्टू परंपरागत खेल है और इसे हम ओलिंपिक तक ले जाएंगे। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मुख्य अतिथि पवन जैन ने कहा कि खिलाड़ी की प्रगति में प्रशिक्षक की भूमिका सदैव अग्रणी रही है। कार्यक्रम में पिट्टू खेल की स्मारिका का विमोचन भी हुआ। सांत्वना पुरस्कार लड़कों के वर्ग में दिल्ली व बिहार तथा लड़कियों में गुजरात व गोवा को दिया गया।