भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए एमपी पुरुष हाकी अकादमी टीम के मुख्य कोच ओलिंपियन समीर दाद हैं। उन्होंने टूर्नामेंट लिए अकादमी की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम का कप्तान लव कुमार कनौजिया को बनाया गया है। टीम इस प्रकार है- हेमंत धनराज सिंह एवं अमन खान (दोनों गोलकीपर), तेलम प्रियबर्ता, सौरभ पसीने, काशिफ खान, सुंदरम सिंह राजावत, अनिल, सद्दाम अहमद, लव कुमार कनौजिया (कप्तान), कोनन दाद, हिमांशु सैनिक, रजत, दीपक शर्मा, हैदर अली, श्रेय धुपे, अली अहमद, मदुस्सर कुरैशी, थोनाआजमइगलम्बा लुवांग। मुख्य कोच समीर दाद, असिस्टेंट कोच लोकेंद्र शर्मा व मैनेजर डॉ. हबीब हसन। टूर्नामेंट 21- 27 मार्च तक भोपाल में लिंक रोड-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर आयोजित हो रहा है।