भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च का सुबह 11:30 बजे लिंक रोड-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर करेंगे। इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। 2016 के बाद, यानी छह साल बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में देश की ख्यातिमान 12 टीमें शिरकत कर रही हैं।
ये टीमें खेल रहीं: इंडियन आयल, इंडियन रेलवे, पंजाब एंड सिंध बैंक, आर्मी एकादश, मप्र हॉकी अकादमी भोपाल, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज चेन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रेटेरियल एवं हॉकी मप्र।
विजेता को मिलेगा 11 लाख का ईनाम: टूर्नामेंट की विजेता टीम का 11 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इसी तरह उपविजेता को 7 लाख, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम का 3 लाख और चौथे स्थान की टीम को 1.5 लाख रुपए नकद दिए जाएंगे। इसके अलावा हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच को 5 हजार रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट की सेमीफानल, फाइनल और हार्डलाइन मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। स्पर्धा के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डीप डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट फॉरवर्ड को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सभी टीमों के आवास, भोजन एवं स्थानीय यातायात की व्यवस्था मेजबान खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई है।