भोपाल। मेजबान एमपी अकादमी ने औेबेदुल्ला हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट में शुरूआती मैच में सोमवार को जीएसटी हाॅकी चैन्नई को 1-0 से हराकर जीत से आगाज किया। दिन के दूसरे मैच में इंडियन नेवी ने सेन्टर सेक्रटरिएट को 2-1 से परास्त किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मप्र के सीएम शिवराज सिंह चैहान ने किया। इस मौके प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ओलिंपियन इनाम उर रहमान, जलालउद्दीन रिजवी, प्रमुख सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी, खेल संचालक रविकुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
म्प्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा लिंक रोड-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मेजबान टीम एमपी अकादमी भी विभाग द्वारा संचालित है। अकादमी की ओर से मैच के पहले क्वार्टर के 14वें मिनिट में रजत ने गोल किया। इसी गोल से अकादमी ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में इंडियन नेवी ने सेंटर सेक्रटिएट को 2-1 से परास्त किया। टूर्नामेंट में इंडियन नेवी के गोल पलंग्प्पा आईई ने स्पर्धा का पहला पेनाल्टी कार्नर गोल दागा। इसके बाद सेक्रेटिएट के विकास चैधरी ने गोलकर स्कोर 1-1 किया। दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। चैथे क्वार्टर और मैच के 49वें मिनिट में नेवी के प्रशांत ने पेनाॅल्टी कार्नर पर गोल दागकर टीम को 2-1 से जीत दिलाई।
22 मार्च के मैचः
पहला मैचः हाॅकी एमपी विरूद्ध पंजाब पुलिस- 2ः30 बजे से,
दूसरा मैचः इंडियन आयल विरूद्ध सीएजी – 4ः30 बजे से आ