भोपाल। औबेदुल्ला हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को इंडियन आॅयल और सीएजी ने रोमांचक मुकाबले में बराबर रह कर अंक बांट लिए हैं, जबकि हाॅकी एमपी की टीम अपना पहला पंजाब पुलिस के खिलाफ मैच हार गई।
म्ेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम में इंडियन आॅयल और सीएजी के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण और रोमांचक हुआ। आखिरकार दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं और दोनों को एक-एक अंक मिला। इंडियन आॅयल के लिए रघुनाथ ने 20वें मिनिट में पेनाल्टी पर गोल किया। इसके बाद 29वें मिनिट सीएजी के चंदन सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। चैथे क्वार्टर में सीएजी के चंदन ने पेनाल्टी स्टृोक को गोल में तब्दील किया और सीएजी को 2-1 की बढ़त दिलाई। चैथे क्वार्टर के 55वें मिनिट में इंडियन आॅयल क तलविंदर सिंह ने फील्ड गोलकर फिर टीम को मुकाबले में आ खड़ा किया। और फिर मैच 2-2 के स्कोर पर समाप्त हुआ। इस मैच में सीएजी के चंदन सिंह प्लेयर आॅफ द मैच बने। इससे पहले पूल ए के मैच में हाॅकी एमपी और पंजाब पुलिस के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। जिसमें पंजाब ने मैच 4-1 से जीत लिया। पंजाब के लिए बलबिंदर सिंह ने 11वें मिनिट में , 17वें मिनट में समशेर सिंह, 45वें और 54वंे मिनट मे अर्शदीप ने गोल किए, जबकि हाॅकी एमपी के लिए एक मात्र गोल 36वें मिनट में शाॅन ग्लैडविन ने दागा। इस मैच में बलबिंदर सिंह प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किए गए।
23 मार्च के मैचः
पहला मैचः सेंटर सेक्रेटीएट विरूद्ध आर्मी इलेवन-12ः30 बजे से,
छूसरा मैचः एमपी हाॅकी अकादमी विरूद्ध आर्मी ग्रीन-2ः30 बजे से,
तीसरा मैचः एमपी हाॅकी अकादमी विरूद्ध इंडियन रेलवे-4ः30 बजे से।
औबेदुल्ला हेरिटेज कप हाॅकीः इंडियन आॅयल-सीएजी ने अंक बांटे, हाॅकी एमपी पहला मैच हारी
Related Posts
रवींद्र जडेजा के पिता बोले- अब रवि से कोई रिश्ता नहीं, बस उसकी शील्ड देख मन बहला लेता हूं
JAMNAGAR. क्रिकेटर रवींद जडेजा ( Cricketer Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपने बेट और बहू रीवाबा से इतने परेशान हो गए हैं। उन्हें अब दुख हो रहा है…
भारत ने 7 विकेट से जीता सबसे छोटा टेस्ट: 147 साल में पहली बार 107 ओवर चला मुकाबला; सीरीज 1-1 से बराबर
Sports Desk. भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल…