.भोपाल। काफी प्रतिक्षा के बाद आयोजित हुए औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट का खिताब तो रविवार को इंडियन रेलवे ने जीत लिया, लेकिन हाॅकी प्रेमियों का दिल सेना की टीमों ने जीत लिया। सेना की दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं रेलवे, इंडियन आयल, सीएजी जैसी देश की प्रोफेशनल टीमों के छक्के छुड़ा दिए। टाॅप थ्री टीमें में सेना की आर्मी इलेवन और आर्मी ग्रीन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट की चैंपियन रेलवे को 11 लाख, रनरअप आर्मी इलेवन को सात लाख, आर्मी ग्रीन को पांच लाख और चैथे स्थान पर ही इंडियन आॅयल टीम को 1.50 लाख रूप्ए का पुरस्कार दिया गया।
मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम में 21 मार्च से शुरू हुआ हाॅकी का उत्सव 27 मार्च को समाप्त हुआ। फाइनल मुकाबला खत्म होने के अंतिम 11 मिनिट तक इंडियन रेलवे और आर्मी इलेवन के खेमों में जहां अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं हाॅकी के जानकार माने जाने वाले भोपाली दर्शक भी अचंभित थे। वे हार्ड लाइन मैच में इंडियन आॅयल की दशा देख चुके थे। उम्मीद और पूर्वानुमानों के उलट आर्मी ग्रीन ने इंडियन आॅयल को दिन में तारे दिखा दिए थे और बाद में पेनाल्टी शूट आउट में मुकाबल 6-4 से जीत कर रेलवे की धड़कनें बढ़ा दी थीं। वो तो आज का दिन रेलवे के लिए लकी था, जिससे आर्मी इलेवन की मिसिंग गोल में तब्दील हो जाती तो नजारा फाइनल मुकाबले का भी कुछ और ही होता। आर्मी इलेवन ने मैच के 12वें मिनिट में हरमान सिंह के गोल से अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। हालांकि 10 मिनिट बाद यानी 22वें मिनिट में रेलवे के जोगिंदर सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया और रेलवे को राहत दिलाई। कोरोना के करीब दो साल मिलाकर कुछ छह साल बाद भोपालियों को स्तरीय हाॅकी देखने को मिली। शहर से दूर इस स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में पर्याप्त हाॅकी प्रेमी मौजूद थे। पता नहीं चला कब फाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर बिना गोल के निकल गया। फाइनल मैच में भी कुछ-कुछ हार्डलाइन मैच की कहानी दोहराने जैसे हालात बन रहे थे। वो तो जोगिंदर सिंह ने पेनाल्टी काॅर्नर पर गोल दाग कर रेलवे के खेमें में खुशी की लहर दौड़ा दी। दर्शकों में भी रेलवे के समर्थकों की तादात ज्यादा दिखाई दी। हालांकि हाॅकी के जानकार आर्मी की टीम की तारीफ करने में भी कोई संकोच नहीं कर रहे थे। 2-1 से बढ़त ले चुकी रेलवे के लिए बचाव और आर्मी इलेवन के लिए आक्रमण ही अंतिम विकल्प बचा था, सो मैच खत्म होने क करीब तीन मिनिट पहले गोलकीपर की जगह फारवर्ड को उतार कर पूरी ताकत झोंकने के प्रयास किए, लेकिन स्कोर में तब्दीली नहीं कर सके।
इससे पहले हार्डलाइन मैच में निर्धारित 60 मिनिट तक इंडियन आॅयल और आर्मी ग्रीन 3-3 गोल से बराबर रहीं। पेनाल्टी शूट आउट से हुए इस मैच के फैसले में आर्मी ग्रीन ने पांच में से तीन पर गोल किया, जबकि इंडियन आॅयल एक गोल ही कर सकी यानी आर्मी इलेवन ने मैच 6-4 से जीत लिया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः
.गोलकीपरः सेंथमिंज अरासु, आर्मी इलेवन
डिफेंडरः जसजीत सिंह कुल्लर, इंडियन रेलवे
मिडफिल्डरः सैय्यद नियाज रहीम, इंडियन रेलवे
फारवर्ड: तलविंदर सिंह, इंडियन आॅयल
प्लेयर आफ द मैचः जोगिंदर सिंह, इंडियन रेलवे
प्लेयर आफ द टूर्नामेंटः अर्जुन शर्मा, इंडियन रेलवे
इंडियन रेलवे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी चैंपियन
Related Posts
रवींद्र जडेजा के पिता बोले- अब रवि से कोई रिश्ता नहीं, बस उसकी शील्ड देख मन बहला लेता हूं
JAMNAGAR. क्रिकेटर रवींद जडेजा ( Cricketer Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा अपने बेट और बहू रीवाबा से इतने परेशान हो गए हैं। उन्हें अब दुख हो रहा है…
भारत ने 7 विकेट से जीता सबसे छोटा टेस्ट: 147 साल में पहली बार 107 ओवर चला मुकाबला; सीरीज 1-1 से बराबर
Sports Desk. भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बैटिंग कर सकीं। ये 147 साल…