shubham sharma, 102 run
Akshat raghuwanshi 1+6 wiket

भोपाल। मध्यप्रदेश ने पंजाब को रणजी ट्राॅफी क्वार्टर फाइनल पांच दिनी मुकाबले के चैथे दिन गुरूवार को 10 विकेट से हरा दिया। यह मध्यप्रदेश की 1998 के बाद पहली जीत है यानी 24 साल बाद मप्र सेमीफाइनल में एक बार पर पहुंचा है। मप्र की ओर से शतक बनाने वाले शुभम शर्मा को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। मप्र का सेमीफाइनल में मुकाबला मुंबई से होगा। मैच अलूर में 14-18 जून तक होगा।
अलूर (हरियाणा) में खेले गए मैच में पंजाब ने पहली पारी में 219 और दूसरी पारी में 203 रन बनाए। जबकि मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 397 रन और दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले अक्षत रघुवंशी ने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। अक्षत के अलावा शेष चार बल्लेबाजों को सारांश जैन ने शिकार बनाया। पहली पारी में 3-3 विकेट लेने वाल पुनीत दांते और अनुभव अग्रवाल के खाते में कोई विकेट नहीं आया।
उधर, उत्तर प्रदेश ने भी कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जहां उसका मुकाबला मजबूत स्थिति में पहुंची बंगाल से होगा। बंगाल टीम बेंगलुरू में चल रहे मैच में झारखंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनलम में प्रवेश करेगी। संक्षिप्त स्कोर- बंगाल पहली पारी 773, दूसरी पारी 76/3 , झारखंड पहली पारी 298 रन। शुक्रवार को मैच का पांचवा और अंतिम दिन है।