सिंधिया ने एमपीसीए के एनुअल अवार्ड समारोह और एमपीसीए की एजीएम में की शिरकत
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के चेयरमैन एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खुशी की बात है कि एमपीसीए शिखर की बुलंदियों पर पहुंच रहा है। जैसा की होल्कर घराने का इतिहास रहा है। शनिवार को सिंधिया एमपीसीए के एनुअल अवार्ड समारोह और एमपीसीए की एजीएम में शिरकत करने इंदौर पहुंचे थे।
सिंधिया ने कहा, एमपीसीए का क्रिकेट तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। एमपी के वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और महिला विश्व कप में खेल रहीं पूजा वस्त्राकार भारतीय क्रिकेट टीम से खेल रहे हैं। वस्त्राकार ने तो बॉलिंग और बैटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह हमारे (एमपीसीए) लिए गौरव की बात है। इसके अलावा एमपी के दो बच्चे डॉमिस्टिक (आईपीएल) क्रिकेट में फ्रेंचाईची टीमों में शामिल हैं। मोहम्मद अशरफ खान और कुलदीप सेन, एक बालाघाट से और दूसरा सतना से हैं।
रणजी टीम भी पांच साल बाद नॉकआउट में पहुंची:
सिंधिया ने कहा, एमपी की क्रिकेट टीम पांच साल बाद नॉकआउट में पहुंची है। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि क्रिकेट को बढ़ावा दें और एमपी का क्रिकेट तेज गति पकड़े।
इंदौर को ग्राउंड के लिए जल्द जमीन मिलेगी:
सिंधिया ने कहा, इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) को ग्राउंड के लिए जल्द जमीन दिलवाई जाएगी। आज एमपीसीए की बैठक में भी हाउस ने स्वीकृति भी दे दी है। ग्वालियर में निर्माणाधिन क्रिकेट ग्राउंड के कार्य में कोविड-19 के कारण विलंब् हुआ है। उसके पहले फेस का कार्य इस साल के अंत या अगले साल के क्वार्टर (मार्च 2023) तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद वहां एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराएंगे। इसके बाद दूसरे फेस का कार्य होगा। इस तरह अब एमपीसीए के पास दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हो जाएंगे।
दो दशक का कीर्तिमान एमपी के दो मैदानों में बना:
सिंधिया ने कहा, इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) को ग्राउंड के लिए जल्द जमीन दिलवाई जाएगी।
सिंधिया ने कहा, महत्वपूर्ण यह नहीं है कि अधोसंरचना तैयार कर ली जाए,बल्कि यह भी जरूरी है कि टर्फ विकेट, आउट फिल्ड बेहतर क्वालिटी के बनें। विकेट पर हाई क्वालिटी का बाउंस भी हो। मैच भी हाई स्कोरिंग हो। दो दशक का विश्व कीर्तिमान एमपी में ही बना है। सचिन तेंदुलकर ने अपना डबल ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में और बीरेंद्र सहवाग ने अपना दोहरा शतक इंदौर में बनाया था। उन्होंने कहा, वैसे ही ग्राउंड हम बनाना चाहते हैं जिससे क्रिकेट रोमांचक, आकर्षक और ऑडियंस को आनंद आए।