भोपाल। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में चल रही नेशनल शूटिंग ट्रायल की वुमन्स 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर्स में तमिलनाडु की गायत्री एन टॉप रहीं, जबकि पंजाब की स्विफ्ट कौर दूसरे और पश्चिम बंगाल की आयुषी पोद्दार तीसरे स्थान पर रहीं। मेजबान आकादमी की शूटर आशी चौकसे छठे स्थान पर रहीं।

50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन के जूनियर वुमन्स वर्ग में पंजाब की स्विफ्ट कौर पहले, अकादमी की आशी चौकसे दूसरे और हरियाणा की निश्चल तीसरे स्थान पर रही। अकादमी की नुपुर कुमावत छठें नंबर पर रहीं। 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वुमन्स सीनियर में पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार पहले, महाराष्ट्र की राहीसरनोबत दूसरे और हरियाणा की रिद्म सांगवान तीसरे स्थान पर रही।

इसी तरह चयन ट्रायल -2 के अंतर्गत 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वुमन्स जूनियर मे हरियाण की रिद्म सांगवान पहले, मनु भाकर दूसरे और दिल्ली की नाम्या कपूर तीसरे स्थान पर रहीं।

आज के मुकाबले: 17 मार्च को ट्रायल-2 के अंतर्गत 10 मीअर एयर रायफल मैन्स सीनियर, जूनियर और यूथ वर्ग के फाइनल मुकाबले होंगे। इसके अलावा 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वुमन्स वर्ग में सीनियर ओर जूनियर स्टेज पार्ट-1 एवं पार्ट -2 के फाइनल होंगे।