भोपाल। गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में 30 मार्च तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग चयन ट्रायल आयोजित की जा रही है। जिसमें शुक्रवार को पहले दिन 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर वर्ग में नेवी के नीरज कुमार प्रथम, मेजबान अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर दूसरे एवं रेलवे के स्वप्निल कुसाले तीसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह जूनियर मेन्स 50 मीटर थ्री पोजिशन इवेन्ट में पंजाब के पंकज मुखेजा पहले, हिमाचल प्रदेश के सूर्यप्रताप सिंह बंशतु दूसरे और हरियाणा के गुरमान सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश के अविनाश यादव को चौथे स्थान मिला।
ट्रायल-1 के अंतर्गत 10 मार्च को एयर रायफल 10 मीटर में जूनियर वुमन में महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोरसे ने पहला, कर्नाटक की किरण नन्दना ने दूसरा और हरियाणा की रिया यादव ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की तिल्लोत्मा सेन पहले, पंजाब की मृद्विका भारद्वाज दूसरे और हरियाणा की रमीता जिंदल तीसरे स्थान पर रही।
10 मीटर सीनियर वुमन के फाइनल में रेलवे की मेघना सज्जनार पहले, पश्चिम बंगाल की मेहूल घोष दूसरे और पंजाब की महक जतन तीसरे स्थान पर रही।