
भोपाल। आईपीएल में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के दौरे की जीत से शुरूआत करा दी। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में गुरूवार को खेले गए में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। मिलर ने 31 गेंदों में नाबाद 64 रन और रासी वान दुसेन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाए, जबाव में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से इशान किशन ने 76, रितुराज गायकवाड़ ने23, श्रेयस अय्यर ने 36, रिषभ पंत ने 29 रन और हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाॅटआउट रहे। पांच मैचों की सीरिज का दूसरा मैच 12 जून को होगा।