दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
-BP shrivastava-
Groundmirror. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका में पहले टी-20 विश्व कप के फाइनल रविवार को में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत में भोपाल की सौम्या तिवारी ने नाबाद रहते हुए विजयी रन बनाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।
भोपाल की धाकड़ बल्लेबाज सौम्या तिवारी के 37 गेंद पर 3 चैकों की मदद से नाबाद 24 रन एवं तृषा के 24 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत हासिल की। मैच में इंग्लैंड की पारी 17.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है। तितास साधू 4 ओवर में 6 रन दे कर 2 विकेट लेकर प्लेयर आफ द मैच रही।
कप्तान शैफाली वर्मा 11 गेंदों में 15 रन बना कर हन्ना बेकर का शिकार बनीं। शैफाली को एलेक्सा स्टोनहाॅउस ने लपका। ओपनर श्वेता सहरावत ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। और सस्ते में चलती बनीं। 20 रन के स्कार पर दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन की शानदार साझेदारी की। त्रिशा भारत की जीत से ठीक पहले आउट हो गईं। उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए। अंत में सौम्या ने विजयी रन बनाकर मैच खत्म किया। हर्षिता बसु बिना कोई नर बनाए नाबाद लौटीं। इंग्लैंड के लिए हेन्ना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया।
टॉस जीतकर भारत ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चैथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वे खाता भी नहीं खोल सकी। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चैथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में पर ला खड़ा किया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाए।
स्कोरः इंग्लैंड 68/10 (17.1 ओवर)
भारत 69/3 (14 ओवर).