मप्र क्रिकेट एसोसिएयन (एमपीसीए) के सचिव संजीव राव ने कहा कि भोपाल की क्रिकेट के लिए जो संभव हो सकेगा जरूर करूंगा। एमपीसीए ने कभी भोपाल क्रिकेट का नुकसान नहीं होने दिया। पिछले 10-12 वर्षों से किसी कारण से एडहॉक कमेटी ने भोपाल की क्रिकेट चलाई। मुझे पता है कि भोपाल में जबरदस्त टैलेंट है। भोपाल के खिलाड़ी जो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें पूरा मौका दिया जाएगा। ऐसे माहौल में रणजी ट्रॉफी का कप्तान आदित्य श्रीवास्तव भोपाल का है। अनुभव अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है। राहुल बाथम भी भोपाल का है।
टी-20 क्रिकेट सप्लाई और डिमांड का खेल:
राव ने कहा, क्रिकेट को लम्बे समय तक चलाना है तो इसके लांगर वर्जन पर ध्यान देना चाहिए। यानी 50 और 90 ओवर के दो दिन-चार दिन के मैच ज्यादा-ज्यादा कराएं। टी-20 सप्लाई एंड डिमांड का खेल है। इससे क्रिकेट और खिलाड़ियों का भला नहीं होने वाला है।
नई टीम का गठन शुभ संकेत:
राव ने ध्रुवनारायण सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई बीडीसीए टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह भोपाल के लिए शुभ संकेत हैं। सभी को ध्रुवभाई का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना चाहिए। इससे पहले ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि भोपाल में क्रिकेट का बहुत टैलेंट है। एमपीसीए को भोपाल के खिलाड़ियों पर भी आशीर्वाद बनाए रखना होगा।
भोपाल और बॉबेअली से मेरा पुराना रिश्ता:
राव ने कहा, इस मैदान से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मेरी क्रिकेट का आगाज इसी बॉबेअली ग्राउंड से हुआ। जब मेरी यहीं से अंडर-16 और अंडर-19 की शुरुआत से हुई थी। राव एमपीसीए के सीनियर क्रिकेटर रहे हैं।
आगे बढ़ने वाला कमियों की तरफ नहीं देखता: ध्रुवनारायण
बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने कहा, एमपीसीए ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे सभी के सहयोग से निभाएंगे। ध्रुवनारायण ने सैयद सकील मोहम्मद के बेटे आवाम द्वारा यह कहने पर कि ‘कोई कमी रह गई हो तो बताइए’, मैंने उनके कहा, आगे बढ़ने वाला आदमी कमी की ओर नहीं देखता। आगे बढ़ते जाइए, कमियाँ अपने आप ही दूर हो जाएंगी।
भोपाल क्रिकेट के लिए जो भी संभव होगा करेंगे: संजीव राव
Related Posts
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी तात्या टोपे का अपमान !
शहीद दिवस पर भी तात्या की याद नहीं आई खेल विभाग के अफसरों को भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन में अमर शहीद…
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मध्यप्रदेश में जोश और शोर के साथ शुरूआत
कड़ाके की ठंड में 80 मिनट चला तात्या टोपे स्टेडियम में उद्घाटन का शोर GroundMirror. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के आगाज के…