भोपाल। आकाश राजपूत (11 विकेट) और सागर सोलंकी (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंदौर ने जबलपुर को एक पारी और 12 रन से हराकर परमानंद भाई पटेल अंडर-22 इंटर डिवीजन क्रिकट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया, जहां इंदौर का मुकाबला भोपाल-सागर के विजेता से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भोपाल का सागर के खिलाफ मैच पर पकड़ मजबूत है। इस मैच का परिणाम पहली पारी में बढ़त के आधार पर हो सकेगा। क्योंकि तीन दिन में दोनों की पहली पारियां ही पूरी नहीं हो पाईं हैं और मैच का गुरुवार को चौथा और अंतिम दिन है। मैच जबलपुर में खेले जा रहे हैं।

मेजबान जबलपुर के खिलाफ इंदौर ने पहली पारी में 326/9 रन बनाए थे, जबाव मे जबलपुर ने पहली पारी में 171 और दूसरी पारी में 143/10 रन बनाए। यानी जबलपुर इस सब के बावजूद इंदौर की पहली पारी के स्कोर से ही 12 रन पीछे रह गया और करारी हार झेलनी पड़ी। जबलपुर की दूसरी पारी को तो इंदौर के आकाश और सागर ने ही पांच-पांच विकेट लेकर समेट दिया।पहली पारी में आकाश ने छह और सागर ने एक विकेट लिया था।

भोपाल  को अभी 209 रन की बढ़त:

भोपाल ने पहली पारी में 478 रन बनाए थे, जबाव में सागर मैच के तीसरे दिन तक छह विकेट ने नुकसान पर 269 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है। गुरुवार को मैच का चौथा और अंतिम दिन है।