भोपाल। ग्वालियर स्थित मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी में बोर्डिंग खिलाड़ियों के लिए मात्र नौ वैकेंसी हैं। इसके लिए प्रतिभा चयन ट्रायल 13 से 22 जून तक अलग- अलग तारीखों में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। इस ट्रायल में 10 से 17 वर्ष की आयु के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। चयन ट्रायल 13 एवं 14 जून को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तथा 16 एवं 17 जून को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगी। इसके बाद अंतिम चयन ट्रायल ग्वालियर के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में 20 से 22 जून तक होगी।
अकादमी में 24 बोर्डिंग और 8 डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों की क्षमताः
बैडमिंटन अकादमी 2016 में प्रारंभ हुई और उसमें 24 बोर्डिंग और 8 डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों की क्षमता है। जिसमें 24 बोर्डिंग खिलाड़ियों में से 9 पर नई भर्ती होनी है जबकि डे- बोर्डिंग पर पूरे 8 खिलाड़ियों का रखा जाएगा।
तीन साल से बंद थी अकादमीः
कोविड-19 के कारण पिछले तीन साल से अकादमी बंद थी। इस दौरान अकादमी में प्रवेश की कोई प्रक्रिया नहीं हुई, हालांकि पिछले रिकार्ड के हिसाब से 15 खिलाड़ियों केा बोर्डिंग में स्थान दे दिया गया है।
एडमिशन के लिए स्किल और फिटनेस पर होगा फोकसः
अकादमी में एडमिशन के लिए शटलर्स को स्किलफुल और फिटनेस में दम दिखाना होगा। चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियोें को बैडमिंटन के ड्रेस कोड में पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए अकादमी के कोच विष्णुवर्धन रेड्डी से मोबा. नंबर 7013996585 पर संपर्क किया जा सकता है।