भोपाल। रॉयल प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में शनिवार को सिंधु भवन में चारों ओर फूलों की खुशबू उड़ी। वहां मौजूद हर मीडियावाला महकता नजर आया। कार्यक्रम में शिकरत करने आए अतिथियों ने भी दिल खोलकर इस अनौखे समारोह में फूल उड़ाए। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार साथी एक रंग में एक साथ नजर आए। पत्रकारों का कोई समारोह हो और “सुरा” नदारद रहे, ऐसा भी मुमकिन है मगर “रॉयल” वालों  ने ये “ब्राइट” काम भी कर दिखाया। सभी पत्रकार फूलों के रंग में रगें नजर आये, कैमिकल रंग की जगह फूलों की पंखुड़ियां थी। पत्रकारिता जगत की बगिया के भिन्न-भिन्न रंगों, खुशबुओं के फूल एक साथ, और हां इस बगिया की चंद “कलियों” की मौजूदगी ने इस समारोह की शोभा में चार चांद लगा दिए। दूसरी तरफ सियासी दुनिया की नुमाइंदगी भी क़ाबिले तारीफ रही। टीवी स्टूडियो में एक-दूसरे के बाल नोचने वाले कांग्रेस-भाजपा के प्रवक्ता एक-दूसरे के ऊपर फूलों की बारिश करते नज़र आए। विभिन्न विभागों के जनसम्पर्क अधिकारी भी एक- दूसरे से “संपर्क” करते नज़र आए।
हंसी-मजाक,लज़ीज़ खाना, भूली-बिसरी यादें। भई वाह, मान गए इसे कहते हैं, मोकम्मल “फाग”। इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं कि, “ब्राइट” का हर काम “रॉयल” होता है। रॉयल प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार मिलन समारोह में शहर के वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष पंकज भदौरिया, संयोजन  राजेश राय,  सुनील श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, हृदेश धरबार, यूनुस खान, मोइन खान,  सुशील यादव, राकेश शर्मा, उमेश यादव, नजर उद्दीन, हेमंत यादव, शाहिद खान, ताहिर खान और भी विशिष्ट अतिथि समारोह में पधारे। विशिष्ट अतिथियों में  पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा,  भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा, राहुल कोठारी, दुर्गेश केसवानी, प्रो. आरजी चौकसे-एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के प्रो चांसलर, राकेश शर्मा प्रवक्ता,  गुड्डू सक्सेना, गिरीश शर्मा, राजएक्सप्रेस के संपादक अनुराग त्रिवेदी, हरिभूमि के संपादक प्रमोद भारद्वाज और भी कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे