भोपाल। मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ (एमपीओए) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) 3 अगस्त को शाहपुरा स्थित होटल रेडिशन में दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 36वें राष्ट्रीय खेल में मप्र की भागीदारी कम तैयारी होगा। राष्ट्रीय खेल गुजरात में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने हैं। इसके अलावा एमपीओए की पिछले साल यानी 18 जुलाई को जबलपुर में हुई एजीएम के मिनिट्स का अनुमोदन होगा। बैठक में मुख्य रूप से भोपाल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, एमपीओए अध्यक्ष रमेश मेंदोला, मप्र एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष विजय पाल, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता, एमपीओए के सचिव दिग्विजय सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।