भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में समाज को साथ लेकर पर्यावरण, ग्राम विकास, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, रोजगार और कार्य के नये अवसरों के सृजन का संकल्प लिया गया। समविचारी संगठन भारतीय मजदूर संघ, विद्या भारती, आरोग्य भारती, सेवा भारती, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती एवं अन्य के सहयोग से कौशल उन्नयन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य प्रारम्भ हुआ है। विशेष रूप से युवावर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। यह बात मीडिया से बातचीत में संघ के मध्यभारत के प्रांत प्रचारक अशोक पाण्डेय ने बताई।
उन्होंने कहा, समूचे देश के साथ ही मध्यभारत प्रान्त में भी प्रत्येक क्षेत्र में संघ का प्रत्यक्ष कार्य विस्तार हो, इसके लिए आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना बनी है। इस समय मध्यभारत प्रान्त में संघ की रचना से महानगरीय एवं ग्रामीण जिलों के 1140 स्थानों पर 1698 शाखाएं चल रही हैं। जिनमें महानगर में 37 स्थानों पर 291 शाखाएं एवं ग्रामीण जिलों में 1103 स्थानों पर 1407 शाखाएं संचालित हैं। इसके साथ ही 517 स्थानों पर साप्ताहिक मिलन के रूप में संघकार्य चल रहा है। आगामी दो वर्ष में प्रान्त की प्रत्येक बस्ती और गांव तक संघ के कार्य विस्तार का लक्ष्य है।